Rajendra Purohit

कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा से वामदलों द्वारा समर्थित माकपा के उम्मीदवार है। कामरेड पुरोहित माकपा देहरादून जिला समिति के सचिव व राज्य सचिव मण्डल के सदस्य हैं । साथ ही वे उत्तराखंड किसान सभा के संयुक्त सचिव है। गत 35 वर्ष से भी अधिक समय से वे क्षेत्र की जनता के मुद्दों को उठाते हुए उनके लिए संघर्षरत हैं। 

राजेंद्र पुरोहित का जन्म 01 फरवरी 1961 को ग्राम कारबारी ग्रांट, जनपद देहरादून (उत्तराखण्ड) में हुआ। क्षेत्र के स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएवी महाविद्यालय देहरादून सें स्नातक की डिग्री हासिल की।

सन 1982  में कारबारी में किसान आंदोलन के साथ जुड़ने के बाद वे कम्युनिस्ट विचारधारा के प्रभाव में आए। सन 1989 में साक्षरता आन्दोलन में जुड़ कर कामरेड पुरोहित ने राज्य में भारत ज्ञान-विज्ञान समिति के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। साथ ही क्षेत्र में मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों, रेशम किट पालकों और  अन्य जनसमस्यों के समाधान के लिए निरन्तर सक्रिय रहे। इसी सक्रियता और संघर्ष के कारण जनता ने उन्हें क्षेत्र की पंचायत प्रमुख के रूप में चुना।

टिहरी लोकसभा क्षेत्र में किसान, बागवान, खेत मजदूर , छोटे कारोबारी, पशुपालकों की दशा लगातार खराब होती जा रही है। साथ ही समाज का सभी वर्ग अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्यायों सें निजात पाने के लिए वाम का विकल्प ही एकमात्र रास्ता है।  माकपा टिहरी की जनता से अपील करती है की वो कामरेड पुरोहित को चुन कर वैकल्पिक राजनीति का रास्ता मज़बूत करें।

Rajendra Purohit